For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिश्वत के आरोप में लाइनमैन सस्पेंड

04:20 AM Jul 04, 2025 IST
रिश्वत के आरोप में लाइनमैन सस्पेंड
Advertisement

समालखा, 3 जुलाई (निस)
एसडीओ की रिपोर्ट के आधार पर एससी पानीपत ने रिश्वत लेने के आरोपी बिहोली सब डिविजन के लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया है। उसके पास कंज्यूमर क्लर्क (सीसी) का चार्ज भी था। यह कार्रवाई महावटी के रहने वाले कपिल की शिकायत पर की गई है। कपिल ने शिकायत में बताया था कि वह गांव महावटी स्थित अपनी जमीन में ट्यूबवैल कनेक्शन लेने के लिए अपने कागजात व कनेक्शन लगवाने के लिए लाइनमैन को राशि दी थी और लाइनमैन काे रिश्वत के तौर पर दस हजार रुपए भी अलग से दिए थे। इसके बाद जब भी वह दफ्तर में जाता तो वह काम को टालमटाेल करता। वह शिकायत लेकर एसडीओ के पास भी गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कपिल ने उसकी शिकायत नही सुनी तो विधायक मनमोहन भड़ाना से गुहार लगाई। विधायक भड़ाना के संज्ञान लेने पर आरोपी लाइनमैन ने रिश्वत के रुपये शिकायतकर्ता को वापस लौटाए जिसका एक वीडियो वायरल हुआ था। रिश्वत वापस करने का वीडिया वायरल होने पर बिजली विभाग मे हलचल हुई। एसडीओ बिहोली जतिन जांगड़ा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट बनाकर एक्सईएन को दी थी। रिपोर्ट के आधार पर एससी पानीपत ने रिश्वत लेने के आरोपी लाइनमैन को सस्पेंड कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement