मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिश्ते सुधारने के लिए आत्मिक भाव जरूरी : बीके शिवानी

05:51 AM Mar 25, 2025 IST

नारनौल, 24 मार्च (निस)
जनपद गुरुग्राम के ग्राम भोडाकलां स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन हुआ। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में सुप्रसिद्ध प्रेरक वक्ता बीके शिवानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि रिश्तों को सुधारने के लिए आत्मिक भाव जरूरी है। क्योंकि धन भी तभी सुख देता है, जब सम्बन्ध अच्छे हों। उन्होंने कहा कि बोल से ज्यादा प्रभाव संकल्पों का पड़ता है। दूसरों के लिए अच्छा सोचने से पहले उसका अच्छा प्रभाव हमारे ही मन पर पड़ता है।
बीके शिवानी ने कहा कि वर्तमान समय मोबाइल सबसे बड़ी एडिक्शन बन चुका है। एक तरफ मोबाइल ने जिंदगी को आसान बनाया है। साथ ही दूसरी तरफ इसके दुष्परिणाम उससे भी ज्यादा खतरनाक हैं। सम्मेलन में अनुभवी वक्ताओं द्वारा राजयोग एवं ईश्वरीय ज्ञान की बारीकियां समझाई गईं।

Advertisement

Advertisement