For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रियाद में उतारी गयी बर्मिंघम-दिल्ली फ्लाइट

05:00 AM Jun 23, 2025 IST
रियाद में उतारी गयी बर्मिंघम दिल्ली फ्लाइट
सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 22 जून (एजेंसी)
एयर इंडिया की बर्मिंघम से दिल्ली की एक उड़ान को शनिवार को बम की धमकी मिलने के बाद सऊदी अरब के रियाद शहर में सुरक्षित उतारा गया। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने रविवार को एक बयान में कहा कि यात्रियों को रियाद से उनके गंतव्य तक ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
एयर इंडिया ने कहा, ‘बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली उड़ान संख्या एआई114 को बम की धमकी मिली थी, जिसके बाद उसे रियाद की ओर मोड़ दिया गया, जहां उसे सुरक्षित तरीके से उतारा गया और सुरक्षा जांच पूरी कर ली गई। सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और उनके होटल में ठहरने की व्यवस्था की जा रही है।’
एयरलाइन ने बताया कि 12 जून को अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के बाद उसने स्वैच्छिक रूप से सुरक्षा जांच बढ़ाई है और संचालन की स्थिरता बनाए रखने के लिए अस्थायी रूप से कुछ सेवाएं घटाई गई हैं। एयरलाइन ने कहा, ‘पश्चिम एशिया में हवाई क्षेत्र बंद रहने, यूरोप और पूर्वी एशिया के कई हवाई अड्डों पर रात में कर्फ्यू लागू होने, हवाई यातायात में भीड़ और कुछ अप्रत्याशित परिचालन समस्याओं जैसे कारकों के कारण कुछ उड़ानों में देरी होती है या उन्हें रद्द भी करना पड़ता है।’ एयरलाइन ने यह भी बताया कि कभी-कभी कुछ चुनौतियों के कारण अंतिम समय में व्यवधान उत्पन्न हो जाते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement