मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रियल एस्टेट कंपनी की मालकिन ने ठगे 8.81 लाख

04:17 AM Jan 21, 2025 IST
मोहाली, 20 जनवरी (हप्र )
Advertisement

मोहाली में रियल एस्टेट कंपनी की मालकिन ने महिला से 8.81 लाख ठग लिए। घटना सनी एन्क्लेव सेक्टर-123 की है। आरोपी ने प्रिंस एरियो होम सोसाइटी में दूसरे के फ्लैट को अपना बताकर पीड़िता जगजीत कौर से धोखाधड़ी की।

पीड़िता ने 25 लाख रुपए में फ्लैट खरीदने का सौदा किया था। आरोपी ने अगस्त 2023 से दिसंबर 2023 तक कई किस्तों में पैसे लिए। इसमें 51 हजार रुपए टोकन मनी, 4.49 लाख रुपए अगस्त में, और उसके बाद प्रति माह एक लाख रुपए वसूले। इतना ही नहीं, बैंक लोन कराने के नाम पर अतिरिक्त 72,900 रुपए भी ले लिए।

Advertisement

जब पीड़िता फ्लैट देखने गई तो पता चला कि वहां पहले से ही कोई और परिवार रह रहा है। शिकायत पर आरोपी ने 8.81 लाख रुपए का चेक दिया, जो दो बार बाउंस हो गया। बाद में केवल 60 हजार रुपए लौटाकर बाकी राशि देने से मना कर दिया। एसएसपी मोहाली दीपक पारीक को की गई शिकायत के बाद थाना सदर खरड़ पुलिस ने नेहा शर्मा के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।

 

Advertisement