मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिफाइनरी की टाउनशिप में सीवर गैस रिसाव से 3 मजदूरों की मौत

06:00 AM May 07, 2025 IST
प्रतीकात्मक चित्र।

बठिंडा, 6 मई/निस

Advertisement

बठिंडा के रामा मंडी में रामसरा रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी की टाउनशिप में सीवर गैस का रिसाव होने से 3 मजदूरों की दिमाग में गैस चढ़ने से मौत हो गई जबकि एक की हालत स्थिर है। घटना उस समय घटी, जब सीवर कर्मचारी रिफाइनरी टाउनशिप में सफाई अभियान पर थे। जानकारी के अनुसार ठेकेदार कंपनी के 4 मजदूर मंगलवार को रिफाइनरी की टाउनशिप में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई कर रहे थे। इस दौरान सभी को सीवर गैस चढ़ने से सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी और वह बेहोश हो गए। मृतकों की पहचान सुखपाल सिंह, राजविंदर सिंह व अस्तर अली के रूप में हुई है। जबकि कृष्ण कुमार की हालत खतरे से बाहर है।

सूचना मिलते ही स्वास्थ्य एवं सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और सीवरेज के अंदर उतर कर मजदूरों को बाहर निकाला और बठिंडा के एम्स में पहुंचाया। प्रबंधन ने घटना की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दी। काफी प्रयास के बावजूद 3 कर्मियों को बचाया नहीं जा सका, जबकि एक ही हालत स्थिर बनी हुई है। घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, डीएसपी तलवंडी साबो राजेश कुमार स्नेही ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम पहुंच गई और बेहोश लोगों को एम्स पहुंचाया गया, लेकिन 3 को नहीं बचाया जा सका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news