For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिटायर्ड फौजी ने परिवार पर चलाई गोलियां, बेटे की मौत

05:00 AM Jun 05, 2025 IST
रिटायर्ड फौजी ने परिवार पर चलाई गोलियां  बेटे की मौत
Advertisement

सुरजीत सिंह/निस
समराला, 4 जून
लुधियाना के दोराहा क्षेत्र के गांव बुआणी में एक सेवानिवृत्त फौजी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने बेटे और पत्नी पर गोलियां चला दीं। इस घटना में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। मंगलवर देर रात हुई घटना के बारे में बताया गया है कि कार को लेकर परिवार में झगड़ा हुआ था। सेवानिवृत्त फौजी बलजिंदर सिंह दूध लेने के लिए बाहर गया हुआ था, तभी उसका बेटा जगमीत सिंह तेज़ रफ्तार से कार चलाते हुए उसके पास
से गुज़रा।
घर लौटने पर बलजिंदर ने अपने बेटे को उसके दोस्त की कार वापस करने को कहा, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर बलजिंदर ने जगमीत के दोस्त की कार के शीशे तोड़ दिए। जवाब में जगमीत ने भी अपने पिता की कार को नुकसान पहुंचाया। दूसरे बेटे मनप्रीत ने झगड़ा शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बलजिंदर ने कमरे से अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाल ली और बेटे जगमीत पर तीन गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पत्नी बलविंदर कौर के कंधे में भी गोली लग गई। मनप्रीत के अनुसार पिता और जगमीत के बीच पहले भी झगड़े होते रहते थे। बलजिंदर सिंह फिलहाल फरार है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement