मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिटायर्ड कॉलेज टीचर्स की मांगों पर सरकार दिखाये सकारात्मक दृष्टिकोण : मल्होत्रा

09:00 AM May 01, 2025 IST
यमुनानगर में आयोजित रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल एंड टीचर्स एसोसिएशन की बैठक को संबोधित करते हरियाणा प्रधान डॉ. अमर सिंह मल्होत्रा। -हप्र

यमुनानगर, 30 अप्रैल (हप्र)
रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल एंड टीचर्स एसोसिएशन, यमुनानगर ज़ोन की एक आवश्यक बैठक शहर के गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में आयोजित हुई। बैठक के प्रारंभ में पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई और उसके बाद विधिवत बैठक की शुरुआत की गई।
बैठक में मुख्य मंच पर आरसीपीटीए, हरियाणा प्रधान डॉ. अमर सिंह मल्होत्रा, रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. बलबीर सिंह, रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. शैलेश कपूर, प्रो. अजमेर सिंह, प्रो. जेपी गुप्ता, प्रो. बीबी सिंह, रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. वरिंदर कौर और प्रो. नरिन्द्र सिंह मौजूद रहे।
आरसीपीटीए, यमुनानगर ज़ोन सदस्यों डॉ. युगेश कुमार, डॉ. सुभाष सहगल, डॉ. गुलशन सेठी, डॉ. रंजना मलिक, डॉ. आभा खेत्रपाल, डॉ. भारती कांबोज द्वारा मुख्य मंच पर आसीन विशिष्ट सदस्यों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। डॉ. अमर सिंह मल्होत्रा ने सदन को संबोधित करते हुए पेंशन, ई-पेंशन, समय पर पेंशन का भुगतान, चिकित्सा सुविधा और 12 प्रतिशत चक्रवृद्धि ब्याज वसूलने जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सदस्यों को विस्तृत जानकारी दी। इसी संदर्भ में उन्होंने सरकार से मांग की कि पेंशन की व्यवस्था यदि ट्रेज़री के माध्यम से हो जाए तो इस समस्या का स्थाई समाधान हो सकता है। सदन को डॉ. बलबीर सिंह और डॉ. नरिन्द्र सिंह ने भी संबोधित किया।
बैठक में विशेष रूप से रिटायर्ड प्रिंसिपल डॉ. वरिंदर गांधी, प्रो. कुलबीर कौर, प्रो. आशा कपूर, प्रो. गुरबख्श कौर, प्रो. केसी गोयल, प्रो. रवि कपूर, प्रो. रजनी कपूर, प्रो. जेएल गुप्ता, प्रो. पीके मलिक, प्रो. जतिंदर कौर, प्रो. आशा बजाज, प्रो. हरजीत कौर, प्रो. आरएन बिंद्रा, प्रो. इंद्रा कपूर, प्रो. अमृता प्रीतम, प्रो. मीनू कपूर, प्रो. आरपी सिंह, प्रो. पीसी भारद्वाज, प्रो.बीबी महाजन और प्रो. तनेजा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement