For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रिटायर्ड कर्मचारियों ने की मेडिकल भत्ता बढ़ाने की मांग

05:00 AM Mar 18, 2025 IST
रिटायर्ड कर्मचारियों ने की मेडिकल भत्ता बढ़ाने की मांग
जींद के उचाना कलां के विधायक देवेंद्र अत्री को ज्ञापन सौंपते एसोसिएशन के प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 17 मार्च (हप्र)
रिटायर्ड कर्मचारियों के हितों एवं मांगों को लेकर हरियाणा पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन का शिष्टमंडल सोमवार को उचाना कलां के भाजपा विधायक देवेन्द्र अत्री को उनके जींद स्थित अर्बन एस्टेट निवास स्थान पर मिला और उन्हें मांगों का ज्ञापन सौंपा। विधायक देवेंद्र अत्री ने आश्वासन दिया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों के बारे में मुख्यमंत्री नायब सैनी को हरियाणा विधानसभा सत्र में पुरजोर तरीके से अवगत कराएंगे ताकि पेंशनर्स की जायज मांगें शीघ्र पूरी की जा सकें। विधायक से मिलने वाले शिष्टमंडल में जिला प्रधान बृजभूषण गोयल, संरक्षक दर्शनलाल गुलाटी, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा कोथ, वरिष्ठ उपप्रधान सतबीर खटकड़, महासचिव शिवकुमार बंसल, सलाहकार जयप्रकाश दहिया व पूर्व महासचिव हुकमचंद सिंगला मौजूद रहे। सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य मांगों में 65, 70 व 75 वर्ष की आयु में मूल पेंशन में क्रमश: 5, 10 व 15 फीसदी की बढ़ोतरी, मेडिकल भत्ता बढ़ाकर 3 हजार रुपए मासिक व अनलिमिटेड कैशलेस मेडिकल सुविधा देना, फैमिली पेंशनर्ज को एलटीसी देना, कम्युटेशन की रिकवरी 15 वर्षों की बजाय 12 वर्षों में करना तथा चश्मा, दांतों व कानों की मशीन के दामों में मार्केट रेट व मंहगाई के हिसाब से कम से कम बढ़ाकर 10 हजार रुपए करना एवं कोर्ट केसों के निर्णयों का सामान्यीकरण कर तुरंत लागू करना शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement