मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही सरकार : बलवान सिंह

05:04 AM Jan 06, 2025 IST

पानीपत, 5 जनवरी (हप्र)
रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला पानीपत कार्यकारिणी की मीटिंग रविवार को गीता कालोनी स्थित सीटू कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान शीशपाल मलिक ने की और संचालन जिला सचिव भलेराम शर्मा ने की। वहीं बैठक में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवान सिंह व प्रदेश सह सचिव प्रीतम रावल ने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों की पिछले लंबे समय से सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है, जबकि रिटायर्ड कर्मचारी संघ पिछले लंबे अरसे से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी संघ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 6 जनवरी को रोहतक में होगी और उसी बैठक में रिटायर्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिला प्रधान शीशपाल मलिक ने बताया कि पानीपत जिला के सभी ब्लाकों में संघ की मेंबरशीप को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रिटायर्ड कर्मचारी संघ की सरकार से मांग है कि 65 वर्ष की आयु में 10 प्रतिशत और 70 वर्ष की आयु में 20 प्रतिशत बढाई जाये। मेडिकल भत्ता तीन हजार रुपये प्रतिमाह किया जाये और यह सुविधाा कैशलेस दी जाये। इस अवसर पर सतबीर चालिया, रामभज शर्मा, मोहर सिंह, ईश्वर सिंह,सीता राम, ओमप्रकाश व रामकुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो: 5 पीएनपी 1पी- पानीपत के सीटू कार्यालय में रविवार को मीटिंग को संबोधित करते रिटायर्ड कर्मचारी संघ के पदाधिकारी। -हप्र

Advertisement

Advertisement