For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राेहतक में मिला कोरोना का मरीज

04:07 AM Jun 14, 2025 IST
राेहतक में मिला कोरोना का मरीज
Advertisement

रोहतक, 13 जून (निस)
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से सामने आने लगे है। जिले में पहला कोरोना से पीडित मरीज सामने आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। कोरोना मरीज को पीजीआई के डे-केयर में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की विशेष टीम द्वारा मरीज का इलाज किया जा रहा है। जिले में कोरोना मरीज मिलने का यह पहला मामला है और इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। पीजीआई प्रशासन द्वारा भी डे केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए अतिरिक्त बैड भी रिर्जव किए गए है। दरअसल कलानौर के एक निजी अस्पताल में परिजनों ने एक युवक को भर्ती कराया था, जिसे तेज बुखार व उल्टी की शिकायत थी। बाद में निजी अस्पताल से मरीज को पीजीआई में रैफर किया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उसका रैपिट टेस्ट किया गया, जिसमें कोरोना पॉजिटीव की रिपोर्ट सामने आई। अब मरीज की आईटीपीसीआर टैस्ट के लिए सैम्पल भेजा गया है और मरीज पीजीआई के डे केयर में भर्ती है। प्रदेश मे कोरोना के मामले सामने आने के बाद ही पीजीआई प्रबंधन ने अपनी तैयारी कर ली थी। पीजीआई अधिकारियों का कहना है कि विशेष डे केयर सेंटर बनाया गया है, जिसमें सिर्फ कोरोना मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा है। साथ ही डाक्टरों की विशेष निगरानी में ही मरीज का ईलाज किेया जा रहा है। कोरोना से घबराने की नहीं बल्कि सावधानियां बरतने की जरूरत है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा भी हीट वेव से बचने के लिए भी विशेष एडवाईजरी जारी की गई है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement