राहुल गांधी से नई दिल्ली में मिला विश्वकर्मा समाज का प्रतिनिधिमंडल
06:00 AM Jun 26, 2025 IST
नीलोखेड़ी (निस)
Advertisement
पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पुत्र इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में विश्वकर्मा समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में नीलोखेड़ी से कांग्रेस नेता अमरजीत धीमान और तेलराम जांगड़ा और बिहार से विश्वकर्मा समाज के प्रधान मुकुल आनंद विश्वकर्मा शामिल थे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस किसी व्यक्ति व समाज की पार्टी नहीं है, बल्कि समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज अति पिछड़ावर्ग में आता है, इसलिए विश्वकर्मा समाज को कांग्रेस में पूरा मान-सम्मान देकर संगठन में उचित भागीदारी और जिम्मेवारी दी जाएगी।
Advertisement
Advertisement