For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्र के सामाजिक विकास में एनएसएस स्वयंसेवकों का अहम योगदान : बुवानीवाला

04:00 AM Mar 07, 2025 IST
राष्ट्र के सामाजिक विकास में एनएसएस स्वयंसेवकों का अहम योगदान   बुवानीवाला
भिवानी में सात दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेती हुई छात्राएं। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 6 मार्च (हप्र)
Advertisement

वैश्य महाविद्यालय की एनएसएस इकाई -2 का सात दिवसीय एनएसएस शिविर सिद्ध पीठ बाबा जहरगिरी आश्रम में बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। प्राचार्य डॉ. संजय गोयल और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा नेहरा की देखरेख में समारोह का शुभारंभ सिद्ध पीठ बाबा जाहर गिरी आश्रम के महंत अंतरराष्ट्रीय श्री महंत जूना अखाड़ा डॉ. अशोक गिरी, वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला व डीन एकेडमिक डॉ. नरेंद्र चाहर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन बुवानीवाला ने उपस्थित स्वयंसेवकों से कहा कि राष्ट्र के सामाजिक विकास में स्वयं सेवकों का महत्वपूर्ण योगदान है। महाविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ. नरेंद्र चाहर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन की रचनात्मक अवधि होती है। इस अवधि में विद्यार्थी को अपने ऐसे सभी गुणों को विकसित करना चाहिए जो उसे सफल जीवन बिताने के योग्य बना सकें।

Advertisement

शिविर के समापन अवसर पर आज स्वयंसेविका विजेता ने पंजाबी नृत्य प्रस्तुत किया। स्वयंसेवकों द्वारा भारत माता की वंदना की गई। स्वयंसेविकाओं द्वारा फैंसी ड्रेस के साथ रेंपवॉक और अन्य प्रस्तुतियां दी। स्वयं सेवक ओमप्रकाश, केशव, रूपेश,अजनबी अंकित, ध्रुव व वैभव ने भ्रष्टाचार पर कटाक्ष करता हुआ बेहतरीन नाटक प्रस्तुत किया।

शिविर के पांच स्वयंसेवकों रूपेश, ओमप्रकाश, वैभव, हितेश को श्रेष्ठ स्वयंसेवक के पुरस्कार से नवाजा गया। प्रतियोगिताओं के विजेता स्वयंसेवकों को मुख्य अतिथि डॉ. अशोक गिरी महाराज, डॉ. पवन बुवानीवाला, डॉ. संजय गोयल, डॉ. नरेंद्र चाहर एवं डॉ. आशा नेहरा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Advertisement
Advertisement