For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को और बेहतरी से निभाए मीडिया : महिपाल ढांडा

04:20 AM May 04, 2025 IST
राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को और बेहतरी से निभाए मीडिया   महिपाल ढांडा
गुरुग्राम में शनिवार को शिक्षा मंत्री विश्व प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में पत्रकारों को सम्मानित करते हुए। हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 3 मई (हप्र)
Advertisement

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मीडिया राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को और बेहतरी व मजबूती से निभाए। इसमें कोई दो राय नहीं कि मीडिया ने सदा राष्ट्र के हित में अपनी महत्ती भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि गलत को गलत पेश तो किया जा सकता है, लेकिन उस गलत में सही क्या है, उसे भी प्रस्तुत करके पत्रकार समाज को नई दिशा देने का काम कर सकते हैं। हमारा राष्ट्र हमें सदा गौरवान्वित करता है। हमें भी अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना चाहिए।

शिक्षा मंत्री आज यहां सेक्टर -14 में राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित विश्व प्रेस दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन एनसीआर मीडिया क्लब द्वारा किया गया था।

Advertisement

पत्रकारिता को लेकर उन्होंने आगे कहा कि एक पत्रकार समाज को अपनी कलम से जागृत करने का काम करता है। उसके द्वारा लिखा गया एक-एक शब्द समाज को राह दिखाता है। उन्होंने कहा कि किसी कार्यक्रम में कही गई बात तो कुछ क्षेत्र में जाकर खत्म हो सकती है, लेकिन मीडिया द्वारा प्रसारित की गई वह बात पूरी दुनिया में जाती है। इसलिए एक पत्रकार कुछ भी लिखता है तो उसे लिखने से पहले यह जरूर मंथन करना चाहिए कि उनके लेख से समाज पर क्या असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश, देश में अनेक पत्रकार ऐसे हुए हैं, जिन्होंने अपनी लेखनी से समाज को नई दिशा देने का काम किया है।

क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा ने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री समेत सभी अतिथियों व पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब समाज को बेहतर दिशा देने की सोच के साथ ही काम करने के पक्षधर हैं। हमारी सोच और विचारों में कभी कोई अंतर नजर नहीं आएगा। उन्होंने कहा पत्रकारिता एक मिशन है और हर पत्रकार इसे मिशन मानकर ही काम करने का प्रयास करता है।यहां सेक्टर-14 राजकीय महाविद्यालय में वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे-2025 अभिव्यक्ति का उत्सव समारोह आयोजित किया गया। एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप डबास और महासचिव नवीन धमीजा ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सैंकड़ो वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप डबास ने कहा कि एक पत्रकार की कलम हर तरह से समाज और सरकार को सही दिशा दिखाने का काम करती है। पत्रकार के कटाक्ष में भी समाज के हित की बात होती है। इन्हें किसी भी तरह से नकारात्मक नहीं समझा जाना चाहिए। महासचिव नवीन धमीजा ने प्रेस की फ्रीडम पर कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा में पत्रकारों और पत्रकारिता की स्थिति काफी बेहतर है। हमारे यहां पत्रकारिता का बेहतर माहौल है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए, ताकि सरकार और पत्रकारों के मन की बातें भी सांझा हों।

कार्यक्रम में कैप्टन भूपेंद्र, अल्पना सुहासिनी, अमित आर्य, धर्मपाल धनखड़, आलोक भदौरिया, शिवाजी सरकार, अमरेंद्र राय, करनजोत सिंह, शिव सरसा, अनिल आर्य, राकेश बेनीवाल, संजना सातरोड, शशि धारीवाल, राजबाला चहल, संजय मेहरा, ईश्वर प्रकाश शर्मा, निखिल सहराय, अभिषेक अग्रवाल, महेश शर्मा, धर्मेंद्र कौशिक, पवन सेठी, विकास चौधरी, एसके आहूजा, अशोक कौशिक, शशि धारीवाल, विनोद पहिलाजानी और अशोक धारीवाल समेत गुरुग्राम, फरीदाबाद, दिल्ली व नोएडा समेत एनसीआर के सेंकड़ों पत्रकार उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement