‘राष्ट्र की एकता, अखंडता को मजबूत करती है हिंदी’
कुरुक्षेत्र, 10 जनवरी (हप्र)
हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा है। यह हमारी पहचान है और हम सभी हिंदी बोलकर अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखते हैं। हिंदी फिल्मों के माध्यम से यह भाषा न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में लोकप्रिय हुई है। यह हमारे राष्ट्र की एकता और अखंडता को भी मजबूत करती है। ये विचार मातृभूमि सेवा मिशन के संस्थापक डॉ. श्रीप्रकाश मिश्र ने विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में मातृभूमि शिक्षा मंदिर द्वारा आयोजित भाषा संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किये। विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वाह फाउंडेशन के संयोजक नरेन्द्र श्योकन्द के नेतृत्व में मातृभूमि सेवा मिशन आश्रम परिसर में मातृभूमि शिक्षा मंदिर के बच्चों ने वृक्षारोपण भी किया। विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में मातृभूमि शिक्षा मंदिर के बच्चों ने अपने जीवन में अधिक अधिक हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम आश्रम के सदस्य विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।