राष्ट्रीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी नंदिनी
कनीना की बेटी नंदिनी ने वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिला एवं प्रदेश स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने के बाद नेशनल प्रतियोगिता के क्वालीफाई किया है। ये प्रतियोगिता 23 मई को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आयोजित होगी। इसमें नंदिनी हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेगी। नंदिनी की इस उपलब्धि पर बुधवार को नगरपालिका कार्यालय कनीना में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें नगरपालिका की चेयरपर्सन डाॅ. रिंपी कुमारी सहित प्रबुद्धजनों ने बेटी को पगड़ी, माला तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कनीना के वार्ड 5 निवासी देवेंद्र यादव की नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 वर्षीय पुत्री नंदिनी ने 63 किलोग्राम भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया है।
इस अवसर पर नपा के पूर्व प्रधान एवं पार्षद राजेंद्र सिंह लोढा, नंदिनी के दादा मा. रामप्रताप, पार्षद मुकेश नम्बरदार, उषा देवी, रेखा कुमारी, राजकुमार, नितेष गुप्ता, होशियार सिंह, सूबे सिंह, दीपक चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।