मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी में प्राची ने जीता स्वर्ण पदक

06:00 AM Jul 02, 2025 IST
प्राची धनखड़

झज्जर (हप्र)

Advertisement

हाल ही में तेलंगाना में हुई राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में झज्जर की प्राची धनखड़ ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश और जिले का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता देश की शीर्ष स्तरीय स्पर्धा थी, जिसमें देश की सर्वश्रेष्ठ 12 टीमों ने भाग लिया था। इस मुकाबले में प्राची ने बेहतरीन तकनीक, फिटनेस और आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। प्राची धनखड़ के पिता किट्टू धनखड़ और कोच हितेश देशवाल ने कहा है कि प्राची ने भारतीय रेलवे की ओर से हिस्सा लिया और हर राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए फाइनल में बाजी मारी। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर झज्जर मुक्केबाजी संघ के प्रधान सोमवीर अहलावत, भाजपा नेता संजय सिंह, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष सोमवती जाखड़, मुख्य संरक्षक सूरजभान जाखड़ और एसीपी अखिल कुमार अर्जुनवाड़ी ने जिला प्रेमी समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने प्राची को बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news