मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय महिला आयोग की अनोखी पहल, ‘तेरे मेरे सपने’ नाम से गुरुग्राम में खुला प्रदेश का पहला प्री-मैरिटल काउंसलिंग केंद्र

05:00 AM Mar 09, 2025 IST
गुरुग्राम में शनिवार को परामर्श केंद्र की शुरुआत करतीं महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी, साथ में हैं महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया। -हप्र

गुरुग्राम, 8 मार्च (हप्र)
शादी से पहले युवाओं को मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से तैयार करें ताकि वे अपने रिश्ते को बेहतर तरीके से समझ सकें और एक सफल वैवाहिक जीवन के साथ एक सुदृढ़ समाज का निर्माण करने में सहयोगी बनें। इसी उद्देश्य के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गुरुग्राम में प्रदेश का पहला विवाह पूर्व परामर्श केंद्र (प्री-मैरिटल काउंसलिंग) 'तेरे मेरे सपने' की शुरुआत की। जिले के नागरिक अस्पताल में स्थापित इस केंद्र का राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी ने शुभारंभ किया। हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया भी मौजूद रहीं।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य ममता कुमारी कहा कि आज की आधुनिकता भरी जीवनशैली में राष्ट्रीय महिला आयोग का 'तेरे मेरे सपने' जैसा सशक्त व सूझबूझ के साथ किया गया अनूठा व सार्थक प्रयास है। आयोग ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के 9 राज्यों में 21 स्थानों पर विवाह पूर्व परामर्श केंद्र की शुरुआत की है। हमारा प्रयास रहेगा कि इन परामर्श केंद्रों में विवाह से पूर्व युवा शक्ति को वैवाहिक जीवन में आपसी आत्मीयता व रिश्तों की बेहतर समझ कैसे विकसित की जा सके, इसके बारे में जागरुक किया जाएगा।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने कहा कि जब शादी के उपरांत नव दंपति में बेहतर समन्वय नहीं हो पाता तो उसका सीधा प्रभाव बच्चों पर पड़ता है। इन परिस्थितियों से निपटने में ये परामर्श केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इन केंद्रों में विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा, जिसमें शादी के रिश्ते को समझने, परिवार की भूमिका, भावनात्मक जुड़ाव और वैवाहिक जीवन में आने वाली चुनौतियों से निपटने के तरीके सिखाए जाएंगे। मौके पर नागरिक अस्पताल की पीएमओ डॉ. जयमाला, सीडीपीओ अनुपमा, परामर्श केंद्र की इंचार्ज ज्योति समेत नागरिक अस्पताल का महिला स्टाफ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news