मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘एडमिटेड’ की स्क्रीनिंग

12:35 PM May 18, 2023 IST

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई)-भारतीय महिला नेटवर्क (आईडब्ल्यूएन) ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘एडमिटेड’ की स्क्रीनिंग आयोजित की। गवर्नमेंट म्यूजियम ऑफ आर्ट के सभागार में आज इस स्क्रीनिंग का आयोजन होमोफोबिया, ट्रांसफोबिया और बाइफोबिया के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर किया गया।

‘एडमिटेड’ दो घंटे की फिल्म है, जिसे देखने के लिए सीआईआई के अध्यक्ष विवेक गुप्ता के साथ सीआईआई व सीआईआई-आईडब्ल्यूएन के सदस्य भी पहुंचे हुए थे। यह स्क्रीनिंग एलजीबीटीक्यू के अधिकारों के विषय में लोगों को जागरूक करने के लिए रखी गई थी। सीआईआई-आईडब्ल्यूएन चंडीगढ़ चैप्टर की चेयरपर्सन नगीना बैंस ने कहा, ‘फिल्म को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया उत्साहजनक रही। हमें जेंडर की सीमाओं से परे जाने की आवश्यकता है। साथ ही, सभी विकल्पों पर गौर करते हुए, इस तरह की समस्याओं पर काम करने की जरूरत है।’ 68वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली ‘एडमिटेड’ के निर्देशक ओजस्वी शर्मा ने कहा, ‘हमने फिल्म के माध्यम से अपने समाज के एक महत्वपूर्ण पहलू को सामने लाने का प्रयास किया है। हमें एलबीटीक्यू के अधिकारों पर भी ध्यान देना चाहिए।’

Advertisement

Advertisement