For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्रीय जूनियर टेपबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित

06:00 AM Jun 02, 2025 IST
राष्ट्रीय जूनियर टेपबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित
राष्ट्रीय जूनियर टेपबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम चयनित
Advertisement

कैथल, 1 जून (हप्र)

Advertisement

राष्ट्रीय जूनियर टेपबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए लड़के व लड़कियां दोनों वर्ग में टीम की घोषणा हरियाणा टेपबाल संघ के महासचिव संजय सैन ने की। उन्होंने बताया कि टेपबॉल क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय जूनियर टेपबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 8 जून को काॅलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन नोएडा में किया जाना है। प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 13 राज्यों से टीमें हिस्सा लेंगी। लड़कियों की टीम की कप्तान कनिष्का व उपकप्तान सिमरन को चुना गया। टीम के अन्य खिलाड़ियों में माही, पायल सिसोदिया, श्वेता, नेहा, जाह्नवी, शिखा, अंतरा, ज्योति, नवनूर कौर, भूमि व मोनिका शामिल हैं। लड़कों की टीम का कप्तान बब्बू सीवन व उपकप्तान रितेश कौशिक को चुना गया। अन्य खिलाड़ियों में देवांश, समर वीर, साहिल हांडा, हेमंत, तुषार, देव, रितेश,युगराज, अभिनव, योगेश, नमन, सुमित राणा, रक्षित चौधरी को जगह मिली है। मौके पर हरियाणा का सहयोगी स्टाफ कोच सुदर्शन सिंह सीवन, संजय कौशिक, गुरपेज सिंह, सुमन वत्स व इंदर गोस्वामी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement