मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए पॉवर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन ने कसी कमर

04:35 AM May 09, 2025 IST
भिवानी में बैठक में उपस्थित आल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन के सदस्य। -हप्र
भिवानी, 8 मई (हप्र)

Advertisement

आगामी 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर स्थानीय रेलवे रोड स्थित बिजली बोर्ड प्रांगण में आल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर्ज यूनियन की गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। यह जानकारी सिटी यूनिट के प्रैस प्रवक्ता अभिषेक शर्मा ने देते हुए बताया कि गेट मीटिंग में बतौर मुख्य वक्ता यूनियन के राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए तथा अधिक से अधिक कर्मचारियों को राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल होकर कर्मचारियों की एकजुटता दिखाकर सरकार पर मांगें पूरी किए जाने का दबाव बनाने का आह्वान किया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान एएफएम सतीश ने की। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य उपप्रधान राजेश सांगवान ने कहा कि बिजली कर्मचारी पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाए लगातार उनके साथ वादा खिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों के हित में नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के हित में काम करते हुए बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपना चाहती है। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे 20 मई को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लें। इस मौके पर सर्कल सचिव अशोक गोयत, सिटी यूनिट प्रधान रविंद्र दिनोद, सुखबीर, धीरज शर्मा, अनिल एएफएम, पुनीत एलडीसी, अनिल बामला, जसबीर, विनोद, अजीत कुमार ने भी संबोधित किया।

Advertisement
Advertisement