For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राव नरबीर ने किया स्टेडियम और सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

04:07 AM Jun 22, 2025 IST
राव नरबीर ने किया स्टेडियम और सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
गुरुग्राम में शनिवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह साउथ सिटी-1 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 21 जून (हप्र)
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने शनिवार को गुरुग्राम के धनवापुर गांव में प्रस्तावित अजीत स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम ग्रामीण युवाओं के लिए खेल प्रतिभा को निखारने का मंच बनेगा और क्षेत्र में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन देगा।

Advertisement

इसके पश्चात मंत्री ने धनवापुर अंडरपास से सामुदायिक केंद्र तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क वर्षों से लंबित थी और इसके निर्माण से गांववासियों को आवागमन में विशेष सुविधा मिलेगी। यह कार्य स्थानीय विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य आदि से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।

राव नरबीर सिंह ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील करते हुए बताया कि गुरुग्राम में पॉलिथीन मुक्त पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 90 प्रतिशत सीवर लाइनों के चोक होने का कारण पॉलिथीन है, जो न केवल प्रदूषण बल्कि स्वास्थ्य संकट भी पैदा करता है। इस अवसर पर मेयर राजरानी मल्होत्रा, पार्षद दिनेश दहिया, पार्षद परमिंदर कटारिया, सतपाल, नरेश कटारिया, रामअवतार राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

निवासियों की लंबित मांग हुई पूरी
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम के साउथ सिटी-1 स्थित ब्लॉक-एन, वार्ड संख्या 12 में प्रस्तावित 18 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह सड़क स्थानीय निवासियों की वर्षों पुरानी मांगों में से एक थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे तेजी से विकसित हो रहे शहर में सुदृढ़ सड़क ढांचा नागरिकों की बुनियादी आवश्यकता है। सरकार की प्राथमिकता है कि शहरी क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाया जाए।

Advertisement
Advertisement