मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राव तुलाराम के नाम पर मेडिकल काॅलेज के नामकरण की मांग

06:00 AM Jun 04, 2025 IST
नारनौल में मेडिकल कॉलेज के नामकरण को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीण।  -हप्र

नारनौल, 3 जून (हप्र)

Advertisement

गांव कोरियावास में बने मेडिकल काॅलेज का नाम राव तुलाराम के नाम पर रखने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना 28वें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर आसपास के दर्जनों गांवों के लोग पहुंचने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे लगातार इस धरने पर बैठे हुए हैं, मगर सरकार उनकी मांग नहीं मान रही। कोरियावास में मेडिकल कॉलेज का नामकरण अमर शहीद राव तुलाराम के नाम से किए जाने को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना आज 28वें दिन में प्रवेश कर गया। धरने पर बैठे गांव बलाहा के पवन कुमार ने कहा कि कोरियावास से नसीबपुर का मैदान की दूरी 10 किलोमीटर है जहां 1857 में अमर शहीद राव तुलाराम के नेतृत्व में अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी। जिसमें लगभग 5 हजार अमर शहीदों का बलिदान हुआ था। ऐसे में कॉलेज का नामकरण अमर शहीद राव तुलाराम के नाम से किए जाने से आने वाली पीढ़ियों को अमर शहीदों की जीवनी से प्रेरणा मिलेगी। साथ ही नारनौल के नसीबपुर के मैदान में हजारों तुलाराम के नेतृत्व में लड़ाई लड़ने वाले शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी मिलेगी।
उन्होंने सरकार से मांग की कि सरकार कॉलेज का नामांकन अमर शहीद राव तुलाराम के नाम पर तुरंत करें। उल्लेखनीय है कि इस मेडिकल काॅलेज में सरकार ने एक मई से ओपीडी सेवाएं शुरू की थी। जिसके बाद यहां 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी नियुक्ति हो चुकी है। 5 मई को जब काॅलेज के गेट पर महर्षि च्यवन ऋषि मेडिकल काॅलेज नाम लिखा गया तो ग्रामीणों ने गेट पर लिखे नाम के बोर्ड को तोड़ दिया था। इसके बाद से ग्रामीण लगातार धरना दे रहे हैं।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news