For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रावण के किरदार में आशुतोष राणा ने दर्शकों को किया मंत्र-मुग्ध

05:00 AM Dec 09, 2024 IST
रावण के किरदार में आशुतोष राणा ने दर्शकों को किया मंत्र मुग्ध
कुरुक्षेत्र मेें नाटक के मंचन के दौरान रावण बने सुप्रसिद्ध कलाकार आशुतोष राणा भगवान शंकर का अभिषेक करते हुए। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 8 दिसंबर (हप्र)
ब्रह्मसरोवर के पुरुषोत्तम बाग के मुख्य मंच पर शनिवार रात को नाटक ‘हमारे राम’ का मंचन हुआ। आशुतोष राणा ने रावण की भूमिका निभाई। तीन घंटे लंबे इस नाटक ने दर्शकों को भारतीय पौराणिक कथाओं के एक जटिल चरित्र रावण को नए दृष्टिकोण से समझने का अवसर दिया। रावण के किरदार को लेकर राणा की गहरी समझ और उनके भावपूर्ण प्रदर्शन ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया। हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से ‘हमारे राम’ थीम को लेकर नाटक का मंचन किया। इससे पहले पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, चेयरमैन धर्मवीर डागर, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील राणा, भाजपा वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा डीडी, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, मानद सचिव उपेंद्र सिंघल, 48 कोस तीर्थ निगरानी कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा, सदस्य विजय नरुला, प्राधिकरण के सदस्य सौरभ चैधरी ने दीप प्रज्जवलित करके सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। इस दौरान केडीबी की तरफ से कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा ने नाटक में रावण का किरदार बेहद प्रभावशाली ढंग से निभाया है। उनकी संवाद अदायगी, उनकी भाव-भंगिमाएं और मंच पर उनकी उपस्थिति इतनी प्रबल थी कि दर्शक उनके साथ रावण के द्वंद्व, संघर्ष को महसूस कर रहे थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement