रायपुर खुर्द के फ्री मेडिकल कैंप में जांचे 160 मरीज़
04:45 AM May 19, 2025 IST
रायपुरखुर्द गांव में रविवार को आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित लोग। -हप्र
मनीमाजरा (चंडीगढ़)(हप्र) : रविवार को आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ की महिला विंग और वॉलंटियर्स के सहयोग से एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में रायपुर खुर्द गांव के बुज़ुर्गों और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया।कैंप में जनरल चेकअप, मैमोग्राफी टेस्ट, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। कुल 160 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से 60 लोगों के मैमोग्राफी टेस्ट किए गए।
Advertisement
इस अवसर पर पार्टी प्रेजिडेंट विजयपाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भविष्य में भी इस तरह के लोकहितकारी कार्यों को निरंतर जारी रखने का आश्वासन दिया। इस कैंप में प्रदेश महासचिव सन्नी औलख, प्रदेश उपाध्यक्ष पार्षद हरदीप सिंह, पार्षद दमनप्रीत सिंह, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष पार्षद प्रेमलता, कार्यकारी अध्यक्ष सुखराज कौर, प्रदेश महासचिव शोभा रावत, प्रदेश सह सचिव सुदेश खुरचा, प्रदेश सह सचिव ममता कैथ, आप नेता जसवंत कौर, वार्ड नं -8 सह के अध्यक्ष सोहन सिंह , सह सचिव रूलदा सिंह, पूर्व आप उम्मीदवार जरनैल सिंह, गांव के नेता गिरवर चौहान, हरबंस सिंह, रोहित, सुशमा, बबली देवी, सरबजीत कौर, मुनिषा, सुमन, रेखा, मीना, बलजिंदर कौर, सोनिया एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement