रामायण टोल पर किसान संगठनों का प्रदर्शन, तीन घंटे टोल रखा फ्री
हांसी, 1 मार्च (निस)
रामायण टोल प्लाजा पर शनिवार को किसान संगठनों ने प्रदर्शन कर करीब 3 घंटे तक टोल फ्री रखा। हजारों वाहनों को निशुल्क टोल से गुजारा। किसान नेताओं ने मांगों को लेकर टोल की एक लेन पर धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। किसान नेता रवि आजाद ने बताया कि रामायण टोल प्लाजा के मैनेजर व टोल के कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर उनका नाम लेकर एक वीडियो वायरल की थी। उस वीडियो में टोल कर्मचारियों ने एक वाहन चालक को रुकवाया था जिसके पास किसान संगठन का कार्ड था।
रवि आजाद ने बताया कि वीडियो में टोल कर्मचारी यह कह रहे हैं कि यह किसान यूनियन का कार्ड रवि आजाद ने रुपये लेकर बनाया है। इस वीडियो से उनके संगठन को बदनाम करने की साजिश की गई थी। रवि आजाद ने बताया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर आज हरियाणा प्रदेश के तमाम किसान संगठनों ने यहां प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान एसडीएम राजेश खोथ, डीएसपी रविंद्र सांगवान, डीएसपी सिद्धार्थ बिश्नोई, सिटी थाना एसएचओ सदानंद सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
बता दें कि रामायण टोल पर किसानों ने करीब तीन घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया। निर्णय तक पहुंचने के लिए किसान संगठन, खापों व किसानों की टोल कमेटियों की एक अलग से करीब 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। निर्णय कमेटी ने फैसला लिया गया कि टोल मैनेजर सार्वजनिक रूप से किसानों से माफी मांगे व किसान संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं व किसानों काे कार्ड मान्य होना चाहिए। किसान नेता रवि आजाद ने बताया कि कमेटी के निर्णय के अनुसार टोल मैनेजर ने किसानों से धरने पर आकर माफी मांग ली है। इसके बाद धरना समाप्त हो गया। धरने पर किसान नेता सूबेदार रणबीर सिंह मलिक, दशरथ मलिक, विकास सीसर, जोगेंद्र मय्यड़ सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।