For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राममेहर सिंह ग्रुप ने हवन से किया चुनावी कार्यालय का शुभारंभ

06:00 AM May 25, 2025 IST
राममेहर सिंह ग्रुप ने हवन से किया चुनावी कार्यालय का शुभारंभ
कैथल के गुलमोहर सिटी में चुनावी कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर हवन करता राममेहर ग्रुप।   -हप्र
Advertisement

कैथल, 24 मई (हप्र)

कैथल जाट हाई स्कूल सोसायटी के चुनाव को लेकर राममेहर सिंह ग्रुप के सदस्यों ने शनिवार को गुलमोहर सिटी में अपने चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। एक जून को होने वाले संस्था के चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार मेहर सिंह उर्फ राममेहर मौण, उपप्रधान पद के लिए सतीश अटैला, सचिव पद के लिए गुरनाम सिंह ढुल, कोषाध्यक्ष पद के लिए राजपाल उर्फ राजा कसान चुनावी मैदान में हैं। कार्यालय के शुभारंभ पर पहुंचे समाज के लोगों से राममेहर मौण ने आह्वान किया कि वे 1 जून को चुनाव में सिलाई मशीन के चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा वोटो से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि यह भाईचारे का चुनाव है। हमने कोशिश की थी  सर्वसम्मति से चुनाव हो, लेकिन कुछ लोगों ने एकत्रित होकर अपनी कार्यकारिणी चुन ली और कह दिया कि सर्वसम्मति हो गई है, लेकिन हकीकत यह है कि 15 से 20 सदस्यों को बैठक में बुलाया ही नहीं गया। संस्था के करीब 40 सदस्य तो उनके साथ हैं। अगर समाज के लोग उनकी टीम पर विश्वास जताएंगे तो वे संस्था में नए कोर्स लेकर आएंगे। इसमें नर्सिंग व जेबीटी शामिल हाेंगे। मौके पर उनके साथ मा. कुलदीप, जगमग मटौर, गुरनाम सहारण खाप प्रधान, नरेश मानस, बलवान कोटड़ा, पवन सरपंच, अजमेर सरपंच, पूर्व सरपंच राजा राम बड़सीकरी व सुरेन्द्र जाजनपुर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement