मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रामबन में भूस्खलन, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

05:28 AM May 09, 2025 IST
रामबन में भूस्खलन का मंजर। -एएनआई

रामबन/जम्मू, 8 मई (एजेंसी)
रामबन जिले में भारी बारिश के कारण हुए कई भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के बाद बृहस्पतिवार की सुबह जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ ने रामबन बाजार को भी प्रभावित किया, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सीरी और नचलाना के बीच कई भूस्खलन होने और पत्थर गिरने के कारण सुबह साढ़े सात बजे राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई जिससे दोनों तरफ सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। यह राजमार्ग कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली ऐसी एकमात्र सड़क है जो हर मौसम में खुली रहती है। अधिकारियों ने बताया कि रामबन शहर के पास चंबा-सीरी में एक बड़ा भूस्खलन हुआ जबकि रामबन बाजार में एक होटल के पास अचानक बाढ़ आने की भी सूचना है जिससे कई वाहनों को नुकसान हुआ। उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण यातायात बहाल करने के काम में संबंधित एजेंसियों को बाधा आ रही है। मौसम विभाग ने आठ से 11 मई के बीच जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने, मेघ गर्जन के साथ बौछारें पड़ने और तेज हवा चलने का पूर्वानुमान जताया है। इसके बाद 12 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी की संभावना है।

Advertisement

Advertisement