For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रामप्रसाद सर्वसम्मति से बने नगरपालिका पूंडरी के उप-प्रधान

05:16 AM Jun 24, 2025 IST
रामप्रसाद सर्वसम्मति से बने नगरपालिका पूंडरी के उप प्रधान
कैथल के पूंडरी में विधायक सतपाल जांबा के साथ नवनियुक्त उप-प्रधान रामप्रसाद व चेयरपर्सन और पार्षद। -हप्र
Advertisement

कैथल, 23 जून (हप्र)
पूंडरी नगरपालिका के उप-प्रधान के पद को लेकर चली आ रही सरगर्मियों पर सोमवार को पूर्ण विराम लग गया। नगर पालिका पूंडरी वार्ड नंबर 3 के पार्षद रामप्रसाद को सर्वसम्मति से उप-प्रधान बना दिया गया। हालांकि इससे पहले भी उप-प्रधान पद के लिए कई बार बैठक हो चुकी थीं, लेकिन किसी एक व्यक्ति पर सहमति नहीं बन पाई।

Advertisement

बता दें कि रामप्रसाद के नाम को फाइनल गत दिवस ही कर दिया गया था, लेकिन सोमवार को आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की गई। नगरपालिका में दोपहर 12 बजे बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें विधायक सतपाल जाम्बा भी मौजूद रहे। उप-प्रधान की रेस में कई पार्षद दौड़ रहे थे, लेकिन विधायक सतपाल जाम्बा की सूझबूझ और सभी पार्षदों को साथ में लेकर चलते हुए शहर में चहुंमुखी विकास करने की सोच के आगे सभी पार्षदों ने उनका साथ दिया और रामप्रसाद के नाम पर मोहर लगा दी।

उप-प्रधान बनाये जाने के बाद रामप्रसाद ने विधायक सतपाल जाम्बा के साथ सभी पार्षदों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे नगरपालिका की चेयरपर्सन बबली गोस्वामी व सभी पार्षदों के साथ मिलकर पूंडरी शहर के विकास के लिए कार्य करेंगे।

Advertisement

इस मौके पर नगरपालिका सचिव नरेश कुमार, गांव जाम्बा के सरपंच लाभ सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश गोस्वामी, पार्षद प्रतिनिधि ईशम सिंह भुक्कल, पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार, पार्षद प्रतिनिधि संजीव कत्याल, निधि मोहन आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement