मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रानियां में नहरों से पाइपलाइन हटाने के फैसले पर पुनर्विचार करने व तटबंधों की मरम्मत की मांग

06:00 AM Jun 09, 2025 IST

सिरसा, 8 जून (हप्र)
सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को एक पत्र लिखकर सिरसा के रानियां क्षेत्र में घग्गर नदी से निकलने वाली नहरों की पाइपलाइन हटाने से उत्पन्न गंभीर समस्याओं पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है। सांसद ने कहा कि पाइप हटाने के निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए किसानों के लिए उचित व्यवस्था करने और मानसून से पहले आवश्यक तटबंधों की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू करने की मांग की गई। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सैलजा ने कहा कि सिरसा जिला खासकर रानियां क्षेत्र में जल विवाद छिड़ गया है, क्योंकि प्रशासन घग्गर नदी के वर्षा जल को वितरित करने के लिए बनाए मौसमी खरीफ चैनलों में अवैध पाइपलाइनों और जल कनेक्शनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखे हुए है। सहदेवा, मम्मार और रत्ताखेड़ा इन चैनलों का निर्माण खासकर अंतिम छोर के गांवों के किसानों को सिंचाई प्रदान करने के लिए किया गया था। हालांकि, पिछले 2 हफ्तों से अधिकारी अनाधिकृत पाइपलाइनों, मोटरों और सौर कनेक्शनों को हटा रहे हैं, उनका दावा है कि वे चैनलों के अंत तक पानी पहुंचने से रोक रहे हैं। बता दें कि यह समस्या तब शुरू हुई जब टेल-एंड गांवों के किसानों ने शिकायत की कि उन्हें ऊपरी इलाकों के गांवों में किसानों द्वारा अवैध रूप से बनाए ढांचों के कारण बारिश का पानी नहीं मिल रहा। जिसके बाद सिंचाई विभाग ने अर्थमूविंग मशीनों से पाइपलाइनों को हटाना शुरू कर दिया। इससे विवाद पैदा हो गया। सांसद सैलजा ने कहा कि मानसून निकट होने के बावजूद तटबंधों की मरम्मत का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया, जिससे बाढ़ की स्थिति में किसानों की फसलें और संपत्ति को भारी नुकसान हो सकता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news