For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राधिका को हिट फिल्म की तलाश

12:35 PM May 20, 2023 IST
राधिका को हिट फिल्म की तलाश
Advertisement

असीम चक्रवर्ती

Advertisement

किसी भी माध्यम के प्रोजेक्ट में एंट्री लेना अभिनेत्री राधिका आप्टे को बखूबी आता है। कभी टीवी शो तो कभी वेब सीरीज। कुछ नहीं हुआ तो थियेटर के किसी प्रोजेक्ट को लेकर उन्हें व्यस्त देखा जा सकता है। फिल्में तो हमेशा इस तारिका का एक सशक्त मीडियम रहा है। उनकी मुश्किल यह है कि लगातार फ्लाप फिल्मों ने उन्हें शिथिल कर दिया है। खास तौर से दो माह पहले रिलीज ‘विक्रम वेदा’ के न चलने से वह अब तक बेचैन हैं। लिहाजा अब वह किसी हिट फिल्म की तलाश कर रही हैं। वह अब खुद कुछ बड़े निर्देशकों से संपर्क कर रही हैं।

कंगना के हालात

Advertisement

पिछले दो साल में अभिनेत्री कंगना रनौत का जो स्टारडम बना था,वह अब लगभग ढलान पर है। कंगना की हालत भी अब अनुष्का व दीपिका आदि की तरह हो चुकी है। स्टारडम पाते ही जो शोशेबाजी तारिकाएं शुरू करती थीं,कंगना ने भी उसी रास्ते को पकड़ा है। अब आधा दर्जन फ्लाप फिल्मों के बाद वह लगातार संभलने की कोशिश कर रही हैं,पर उनके लिए स्वर्णकाल जैसी बात अब नहीं रही। वैसे कंगना के पास अब भी तीन-चार फिल्में हैं। मगर ज्यादातर बड़े निर्देशक उनके साथ काम करने से बच रहे हैं।

अदा ने चौंकाया

विवादित सब्जेक्ट पर बनी ‘द केरल स्टोरी’ की वजह से इन दिनों अभिनेत्री अदा शर्मा चर्चा का विषय बनी हैं। इसमें उसने अपनी बोल्ड इमेज के विपरीत अपनी सहज भाव अभिव्यक्ति से सबको चौंका दिया है। अब उन्हें इसी तर्ज की फिल्म ‘गिरगिट’ मिली है। इसमें उन्हें एक महिला कॉप का रोल करना है। साफ है कि अदा इस मौके को यूं ही खाली नहीं जाने देंगी। अदा कबूल करती हैं कि उनके फिल्म कैरियर में उपलब्धियों का आकाश बहुत छोटा रहा है। पर अब वह आत्मविश्वास से भरी हैं। विपुल शाह की अगली फिल्म में भी उनका दमदार रोल है।

सिद्धार्थ की पहचान!

‘शेरशाह’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक बेहद एक्टर पुख्ता पहचान बनी थी। मगर अब फिर से उनके पास काम बहुत कम ही है। दिशा पटनी के साथ उनकी फिल्म ‘योद्धा’ जुलाई में रिलीज होगी। फिलहाल वह फिर से फ्लॉप और अंट-शंट फिल्मों में काम करने लगे हैं। हालांकि उनकी पत्नी दिशा आडवाणी चुनींदा फिल्मों में काम कर रही हैं। लेकिन सिद्धार्थ हैं कि मिशन मजनू,थैंक गॉड जैसी फिल्मों में फिर उलझ गए है।

सभी फोटो-असीम चक्रवर्ती

Advertisement
Advertisement