मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रात्रि प्रवास में गैरहाजिरी पर जनस्वास्थ्य विभाग के अफसरों को नोटिस जारी

06:00 AM Mar 06, 2025 IST
फतेहाबाद के गांव ढाणी ढाका में रात्रि प्रवास के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते डीसी और एसपी। - हप्र

मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद, 5 मार्च्र
जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं की स्थिति का आकलन करने और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए रात्रि प्रवास कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को डीसी मनदीप कौर व एसपी आस्था मोदी ने अधिकारियों के साथ गांव ढाणी ढाका में रात्रि प्रवास किया।
उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा प्रशासन के समक्ष रखी 41 मांगें रखी गईं और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डीसी ने गांव ढाणी इशर में 11.50 लाख से बनने वाली गली निर्माण कार्य का शुभारंभ भी किया। ग्रामीणों ने शिकायत की कि पेयजल की पाइपों पर नल लगे न होने पर पानी व्यर्थ बर्बाद होता हैं, जिस कारण उनके घरों तक पानी नहीं पहुंचता।
डीसी मनदीप कौर ने जनस्वास्थ्य के अफसरों के बारे पूछा तो पता लगा कि विभाग के कनिष्ठ अभियंता ही आए थे। डीसी ने जब जेई से पूछा कि अधिकारी कौन आया है? इस पर जेई ने कहा कि एसडीओ छुट्‌टी पर हैं, दूसरा कोई अधिकारी नहीं आया। ये सुनकर डीसी ने जेई को अच्छी तरह हड़काया। कहा कि मैंने एक्सईएन को गांव में आने को कहा था। ये क्या मतलब है कि कोई अधिकारी नहीं आया। सबके खिलाफ कारवाई की जाएगी। डीसी ने कार्यकारी अभियंता को नोटिस जारी करके जवाब तलब किया।

Advertisement

Advertisement