रात्रि ठहराव के दौरान डीसी, एसपी ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, समस्याएं सुनकर किया समाधान
जिला प्रशासन ने झोझू कलां कस्बे में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया। उपायुक्त मुनीश शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक व व्यक्तिगत समस्याएं सुनी और उनका मौके पर समाधान किया। कार्यक्रम में एसपी अर्श वर्मा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त मुनीश शर्मा ने दरबार के दौरान कहा कि सरकार जनसेवा को समर्पित होकर कार्य कर रही है। समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार उनकी सुनवाई करने के उद्देश्य से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांव में पहुंच रहा है। जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर सीटीएम जितेंद्र कुमार, उप निदेशक पशुपालन डा. जसवंत जून, बीडीपीओ स्वाति, कार्यकारी अभियंता वेदपाल सांगवान, सोहन लाल, कृष्ण कुमार, सतेंद्र सांगवान, श्यामलाल व अजय राठी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।