मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रात्रि ठहराव के दौरान उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

05:18 AM Jul 02, 2025 IST
अम्बाला में रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते उपायुक्त अजय सिंह तोमर।-हप्र

अम्बाला शहर, 1 जुलाई (हप्र)

Advertisement

उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सोमवार को सामुदायिक भवन में आयोजित रात्रि ठहराव कार्यक्रम में खुड्डा कला गांव के साथ साथ आस पास के गांव के लोगों की समस्याओं को सुनने का काम किया। इस मौके पर उपायुक्त ने शिकायतों को संबंधित विभागों को मार्क करते हुए उसका निदान करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एसडीएम विनेश कुमार, आरटीए सुशील कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीएसपी रमेश कुमार, सीईओ जिला परिषद गगनदीप, बीडीपीओ किन्नी गुप्ता मौजूद रहे।

Advertisement

यहां पहुंचने पर गांव की सरपंच सरला देवी व पूर्व सरपंच बृजपाल राणा व अन्य ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ व पर्यावरण का प्रतीक पौधा देकर उनका स्वागत किया और गांव में हुए विकास कार्यों बारे उन्हें जानकारी दी।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार प्रत्येक माह रात्रि ठहराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसको आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों के घरद्वार पर आकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटान किया जाए। इसमें विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहते हैं और उन्हें मौके पर ही शिकायत मार्क करते हुए उसका निपटान करने बारे निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान जितनी भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।

Advertisement