मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्य स्तरीय पोषण अवार्ड और लिंगानुपात में जिला यमुनानगर अव्वल

05:11 AM Mar 09, 2025 IST
यमुनानगर के उपायुक्त पार्थ गुप्ता और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर को सम्मानित करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। -हप्र

सुरेंद्र मेहता/ हप्र

Advertisement

यमुनानगर, 8 मार्च
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के लिए पोषण और लिंगानुपात में सुधार को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश में जिला यमुनानगर प्रथम स्थान पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज रेड बिशप, सेक्टर-1, पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर को राज्य स्तरीय पोषण अवार्ड के लिए 2 लाख की राशि, लिंगानुपात सुधार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के पोषण को लेकर पोषण पखवाड़ा, पोषण माह, पोषण ट्रैक्टर मिशन, सक्षम आंगनवाड़ी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चों के पोषण के साथ जोड़ा जाता है, इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण स्टाफ द्वारा सभी महिलाओं और बच्चों के पोषण को लेकर निगरानी रखी जाती है, उनके पोषण को लेकर समय से राशन की पूर्ति, उनके स्वास्थ्य पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाती है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि लिंगानुपात की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सरकार द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन और महिला एवं बाल विकास विभाग के टीमवर्क के चलते जिला यमुनानगर दोनों उपलब्धियों को हासिल करने में सफल हुआ है।

Advertisement