राज्य स्तरीय पोषण अवार्ड और लिंगानुपात में जिला यमुनानगर अव्वल
सुरेंद्र मेहता/ हप्र
यमुनानगर, 8 मार्च
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के लिए पोषण और लिंगानुपात में सुधार को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदेश में जिला यमुनानगर प्रथम स्थान पर रहा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज रेड बिशप, सेक्टर-1, पंचकूला में आयोजित कार्यक्रम में यमुनानगर के डीसी पार्थ गुप्ता और जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर को राज्य स्तरीय पोषण अवार्ड के लिए 2 लाख की राशि, लिंगानुपात सुधार में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2 लाख 50 हजार रुपये की राशि का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के पोषण को लेकर पोषण पखवाड़ा, पोषण माह, पोषण ट्रैक्टर मिशन, सक्षम आंगनवाड़ी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चों के पोषण के साथ जोड़ा जाता है, इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पोषण स्टाफ द्वारा सभी महिलाओं और बच्चों के पोषण को लेकर निगरानी रखी जाती है, उनके पोषण को लेकर समय से राशन की पूर्ति, उनके स्वास्थ्य पर पूरी तरह से निगरानी रखी जाती है।
उन्होंने बताया कि लिंगानुपात की स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से सरकार द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, आपकी बेटी-हमारी बेटी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला प्रशासन के कुशल मार्गदर्शन और महिला एवं बाल विकास विभाग के टीमवर्क के चलते जिला यमुनानगर दोनों उपलब्धियों को हासिल करने में सफल हुआ है।