राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में जयवर्धन राव ने 3 स्वर्ण पदक जीते
बहादुरगढ 9 जुलाई (निस)
एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के दौरान कार्यक्रम में बुधवार को पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने तैराकी इवेंट्स भी देखे और तैराकों की हौसलाफजाई भी की। प्रतियोगिता में झज्जर के जयवर्धन राव ने तैराकी की अलग-अलग मुकाबलों में 3 स्वर्ण पदक जीते, जबकि लड़कियों में गुरुग्राम की हितिका खत्री ने 2 स्वर्ण पदक जीते।
कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने तैराकी सुविधाओं में बेहतरी के लिए 11 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा भी की। हरियाणा तैराकी संघ की तरफ से अनिल खत्री ने मंत्री कृष्णलाल पंवार का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। अनिल खत्री ने बताया कि शुक्रवार से सीनियर वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे। बुधवार को तैराकों का हौसला बढ़ाने के लिए नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल शर्मा और ऋषि भारद्वाज भी पहुंचे।
रिजल्ट इस प्रकार रहे
प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी झज्जर के लड़कों ने 213 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में अव्वल स्थान बरकरार रखा है। वहीं गुरुग्राम की लड़कियों ने भी 408 अंकों के साथ पहला स्थान बरकरार रखा है।
बुधवार को झज्जर के जयवर्धन राव ने 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किया। जयवर्धन राव ने 100 मीटर और 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में भी स्वर्ण पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता के सबसे छोटे ग्रुप 6 में झज्जर की हितिका खत्री ने भी 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में गोल्ड मेडल हासिल किया। हितिका खत्री ने इससे पहले 50 मीटर फ्री स्टाइल में भी स्वर्ण पदक हासिल किया था। 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर के सक्षम ने गोल्ड और फरीदाबाद के दर्श सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया। 200 मीटर फ्रीस्टाइल में झज्जर के रोहित लाठर ने गोल्ड और फरीदाबाद के देवांश जुल्का ने सिल्वर मेडल हासिल किया।