मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्यसभा सांसद ने जनऔषधि स्टोर का किया शुभारंभ

07:41 AM Mar 08, 2025 IST
पंचकूला में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा नागरिक अस्पताल में जनऔषधि स्टोर का शुभारंभ करते हुए। -हप्र

पंचकूला, 7 मार्च (हप्र)राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा ने जनऔषधि दिवस के अवसर पर सेक्टर- 6 के नागरिक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनऔषधि स्टोर का शुभारंभ किया। राज्यसभा सांसद ने जिलावासियों से जनऔषधि स्टोर से दवाइयां लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभ व बचत लेेने की अपील की।

Advertisement

रेखा शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनऔषधि परियोजना का उद्देश्य देश के गरीब व जरूरतंद व्यक्तियों तक सस्ती व गुणवत्तापूरक दवाइयां पहुंचाकर उनको सस्ता इलाज उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि जनऔषधि स्टोर से 50 से 90 प्रतिशत तक दवाइयों पर छूट प्राप्त कर धन की बचत की जा सकती है। राज्यसभा सांसद ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हर साल 7 मार्च को जनऔषधि दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूरक दवाओं के बारे में जागरूक करना है। हरियाणा बीजेपी के प्रभारी डॉक्टर सतीश पूनिया ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए व जिलावासियों को जनऔषधि केंद्र से दवाई खरीदकर अपना धन बचाने की अपील की। इस अवसर पर शिवालिक बोर्ड के वाइस चैयरमेन ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, बीजेपी की वरिष्ठ नेता रंजीता मेहता, पूर्व पार्षद सी बी गोयल, सुनीत सिंगला, जिला अध्यापक प्रकोष्ठ से चमन कौशिक, सुदेश बिडला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

Advertisement

 

Advertisement