For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राज्यसभा फिर ठप, धनखड़ बोले- कमजोर नहीं पड़ेगा किसान का बेटा

05:00 AM Dec 14, 2024 IST
राज्यसभा फिर ठप  धनखड़ बोले  कमजोर नहीं पड़ेगा किसान का बेटा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। -एएनआई
Advertisement

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (एजेंसी)
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने संबंधी प्रस्ताव के मुद्दे पर शुक्रवार को राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का जोरदार दौर चला, जिसके कारण हुए भारी हंगामे के बाद उच्च सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।
कार्यवाही स्थगित होने से पहले धनखड़ ने कहा, ‘... यह अभियान मेरे खिलाफ नहीं है, यह उस वर्ग के खिलाफ है जिससे मैं जुड़ा हूं। मैं व्यक्तिगत रूप से इस कारण से दुखी हूं कि मुख्य विपक्षी दल ने इसे सभापति के खिलाफ अभियान के रूप में पेश किया है। उन्हें मेरे खिलाफ प्रस्ताव लाने का अधिकार है। लेकिन वे संवैधानिक प्रावधानों से भटक रहे हैं। मैं देश के लिए मर जाऊंगा, ... 24 घंटे में केवल एक काम है आप लोगों का, किसान का बेटा यहां क्यों बैठा है? मैं देख रहा हूं और पीड़ा महसूस कर रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपसे अपील करता हूं, खड़गे जी, कृपया समय निकालें, आज मेरे कक्ष में मिलें और यही अनुरोध मैं सदन के नेता से भी कर रहा हूं।’ खड़गे ने जवाब दिया, ‘मैं आपका सम्मान कैसे कर सकता हूं। आप मेरा और मेरी पार्टी का अपमान कर रहे हैं।’ खड़गे बोल ही रहे थे कि सभापति ने कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement