राज्यसभा उपसभापति ने धनखड़ को पद से हटाने की विपक्ष की मांग खारिज की
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (एजेंसी)
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने गुरुवार को विपक्ष का वह नोटिस खारिज कर दिया जिसमें सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने की मांग की गई थी। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि धनखड़ ने पक्षपाती तरीके से सदन का संचालन किया। हरिवंश ने इस नोटिस को अनुचित और त्रुटिपूर्ण बताते हुए कहा कि यह नोटिस जल्दबाजी में तैयार किया गया था और उपराष्ट्रपति की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास था। उपसभापति ने अपने फैसले में कहा कि नोटिस में उल्लेखित आरोप तथ्यों से परे थे और इसका उद्देश्य सिर्फ प्रचार प्राप्त करना था। उन्होंने इसे उपराष्ट्रपति के उच्च संवैधानिक पद को महत्वहीन बनाने का प्रयास बताया। 10 दिसंबर को विपक्षी दलों ने संविधान के अनुच्छेद 67(बी) के तहत नोटिस दिया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही पक्षपाती तरीके से संचालित की। हरिवंश ने कहा कि यह नोटिस इस सत्र के समाप्त होने से पहले पेश नहीं किया जा सकता था और इसका उद्देश्य केवल चर्चा का मुद्दा
बनाना था।