हमीरपुर] 22 अप्रैल (निस)राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का सोमवार को जिला कांगड़ा के दौरे पर रवाना होते समय हमीरपुर जिले के प्रवेश द्वार पर भव्य स्वागत किया गया। जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में कुछ समय रुकने के दौरान उपायुक्त अमरजीत सिंह ने राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस की टुकड़ी द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल हमीरपुर में थोड़ी देर ठहरने के बाद अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला कांगड़ा के दौरे के लिए रवाना हो गए। सर्किट हाउस में उनके स्वागत के लिए प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।