मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से ट्राई सिटी टॉपर श्रेया गर्ग ने की मुलाकात

04:16 AM May 29, 2025 IST
हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय बुधवार को सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में ट्राई सिटी टॉपर रहीं पंचकूला की श्रेया गर्ग को बधाई देते हुए। -हप्र

पंचकूला, 28 मई (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से बुधवार को राजभवन में सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय में ट्राई सिटी टॉपर रहीं पंचकूला की श्रेया गर्ग ने परिवार सहित मुलाकात की।
राज्यपाल ने श्रेया को भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति व यथार्थगीता भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने श्रेया गर्ग व उनके परिवार को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्रेया ने राज्यपाल को बताया कि उन्होंने वाणिज्य संकाय में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उसने स्वानुशासित होकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया, जिसके परिणाम स्वरूप यह मुकाम हासिल कर पाई। श्रेया के दादा सतबीर गर्ग ने बताया कि इससे पहले श्रेया ने सीबीएसई बोर्ड 10वीं कक्षा में भी 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था। उसकी इस सफलता पर पूरे परिवार और समाज को गर्व है।
राज्यपाल ने श्रेया की सराहना करते हुए कहा कि उनकी इस उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि आज के समय में बेटियां हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ कर सफलता हासिल कर रहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशभर में हरियाणा से शुरू किए गए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ अभियान के बेहद सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इस दौरान श्रेया के माता रेनु गर्ग, दादा सतबीर गर्ग, चाचा देवराज गर्ग, राज मित्तल भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement