मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजौरी में डायरिया फैला, पांच बावली सील

05:34 AM Jul 03, 2025 IST

राजौरी/जम्मू, 2 जुलाई (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पिछले सप्ताह आंत या पेट में जलन और डायरिया से दो लोगों की मौत होने और कई अन्य के बीमार पड़ने के बाद पांच बावली को सील कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि कोटरंका उपमंडल के धार सकरी गांव में स्थित बावलियों को एहतियात के तौर पर सील कर दिया गया है, क्योंकि इनमें से दो तालाब में ई-कोली नामक बैक्टीरिया पाया गया है। ई-कोली बैक्टीरिया का एक समूह है जो आंत, मूत्र मार्ग और शरीर के अन्य भागों में संक्रमण पैदा कर सकता है।
राजौरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोहर लाल राणा ने बताया कि पिछले पांच दिन में सकरी से आंत या पेट में जलन (गेस्ट्रोएंटेराइटिस) और डायरिया के लगभग 40 मामले सामने आए हैं तथा पास के त्राल्ला गांव से एक मामला सामने आया है। हालांकि, उनमें से दो लोगों की मौत हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि सभी दूषित जलाशयों को सील कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement