For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्व मंत्री नेगी ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक

04:38 AM Jul 08, 2025 IST
राजस्व मंत्री नेगी ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
dainik logo
Advertisement
रामपुर बुशहर, 7 जुलाई (हप्र)
Advertisement

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ स्थित आईटीडीपी भवन के सम्मेलन कक्ष में समस्त विभागाध्यक्षों के साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकासात्मक निर्माण कार्यों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर में विभिन्न विकासात्मक कार्य किए जा रहे हैं और इनके सफल कार्यान्वयन के लिए आवश्यक है कि संबंधित विभाग पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संभव हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में कोताही बरतने वाले ठेकेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं ताकि जिला में अधोसंरचना विकास को गति मिल सके। कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिले में चल रहे निगुलसरी वैकल्पिक सड़क मार्ग के कार्य का अद्यतन ब्यौरा मांगा और संबंधित विभाग को सड़क निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला किन्नौर में अवैध खनन, अवैध डंपिंग व अवैध स्टोन क्रशर पर पूर्ण रोक लगाने के लिए वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग निषेध क्षेत्रों के नियमों का पालन बनाए रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिकांग पीओ बाजार में आवारा कुत्तों से निजात दिलाने का उचित प्रबंध किया जाए ताकि महिलाओं व स्कूली बच्चों को किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement