राजस्थान की तर्ज पर चमार शब्द छोड़ अपनाया मेघवाल शब्द
रेवाड़ी, 5 जनवरी (हप्र) : सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए चमार जाति के लोगों ने स्वयं को मेघवाल जाति घोषित करते हुए मेघवाल जागृति मंच का गठन किया है। इस मंच की रविवार को बावल के गांव दुल्हेड़ा खुर्द में सभा हुई, जिसमें 45 गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता भगवान सिंह तिहाड़ा ने की। इस मौके पर डा. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
मंच के संरक्षक वेद प्रकाश बावलिया ने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर हरियाणा के चमार जाति के लोगों ने मेघवाल शब्द को अपनाया है। आज की सभा में फैसला लिया गया कि मंच द्वारा गांव-गांव जाकर इस बारे में समाज के लोगों को जागृत किया जाएगा। आगामी सभा 12 जनवरी को गुर्जर माजरी में होगी। सभा में गजराज, सुंदर भटेड़िया, पूर्व सरपंच रविन्द्र रायपुर, रोहित बीदावास, पूर्व जगदीश माजरी, चरण सिंह, रामेश्वर बनीपुर, मास्टर सूरजभान, भूपेन्द्र सिंह व अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।