For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान की डॉक्टर मर्डर मामले में एचएयू का क्लर्क गिरफ्तार

04:48 AM May 02, 2025 IST
राजस्थान की डॉक्टर मर्डर मामले में एचएयू का क्लर्क गिरफ्तार
Advertisement

हिसार, 1 मई (हप्र)
राजस्थान की महिला डा‌ॅक्टर भावना यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के क्लर्क रेवाड़ी निवासी उदेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और शुक्रवार को उसको अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। बुधवार को मृतका की मां गायत्री यादव ने हिसार एसपी से मुलाकात कर आरोपी को दो दिन में गिरफ्तार न करने पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है। राजस्थान के अलवर जिले की 25 वर्षीय डॉक्टर डॉ. भावना यादव की संदिग्ध हालात में मौत मामले में राजस्थान पुलिस ने रेवाड़ी के युवक उदेश के खिलाफ हत्या की जीरो एफआईआर दर्ज कर हिसार पुलिस को भेजी। इसके बाद हिसार पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने जयपुर से जीरो एफआईआर मिलने के बाद मंगलवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में घटनास्थल का निरीक्षण किया। डीएसपी तनुज शर्मा ने कहा कि आरोपी क्लर्क उदेश यादव के क्वार्टर से जांच के दौरान एक पेट्रोल की बोतल मिली है। इसके अलावा जले हुए कपड़े भी मिले हैं। पुलिस टीम ने डॉक्टर का लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में मृतका मेडिकल स्टूडेंट की मां राजस्थान के सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल गायत्री यादव ने बताया कि भावना ने 2023 में फिलीपींस से एमबीबीएस किया था। वह पीजी के लिए दिल्ली में डीईएमएस से एमसीआई की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह ऑनलाइन क्लास ले रही थी और हर सप्ताह टेस्ट देने के लिए दिल्ली जाती थी। 21 अप्रैल को भावना टेस्ट देने दिल्ली गई थी।
मां का आरोप-मौत सुनियोजित साजिश
महिला डाॅक्टर भावना यादव की मां गायत्री यादव ने बताया 24 अप्रैल को उदेश यादव ने कॉल कर बताया कि भावना जल गई है और हिसार के सोनी हॉस्पिटल में भर्ती है। कुछ देर बाद अस्पताल से भी वीडियो कॉल आया और बेटी की हालत दिखाई। सूचना मिलते ही वह हिसार रवाना हुई और अस्पताल प्रशासन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि भावना को किस स्थान से और किस हालत में लाया गया। हालत नाजुक होने पर बेटी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 24 अप्रैल की रात को उसने दम तोड़ दिया। गायत्री यादव ने बताया हॉस्पिटल में ड्रेसिंग के दौरान देखा कि बेटी का चेहरा, पेट और घुटनों तक का हिस्सा बुरी तरह जला हुआ था, जबकि सिर के बाल और पीठ सुरक्षित थे। पेट पर धारदार हथियार से चोट के निशान भी थे। हथियार से गोदने के बाद उसे जलाकर हत्या की गई है। गायत्री यादव ने बताया कि भावना की मौत एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement