मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजबीर सिंधु बने सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के जिला प्रधान

05:00 AM Mar 09, 2025 IST
हिसार में सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते कर्मचारी नेता। -हप्र

हिसार, 8 मार्च (हप्र)

Advertisement

हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय क्रांतिमान पार्क में संपन्न हुई। जिसमें संगठन की जिला कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। रिटायर्ड कर्मचारी ज्वाॅइंट एक्शन कमेटी के मंडल संयोजक राजपाल नैन ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का चुनाव हुआ, जिसमें राजबीर सिंधु को प्रधान, महेंद्र सिंह स्याहड़वा को चेयरमैन, मनीराम सचिव, रूप सिंह डोगरा कैशियर, सुरेंद्र वर्मा व रामरूप शर्मा प्रेस सचिव, सेवानिवृत महाप्रबंधक उदयवीर दुहन मुख्य सलाहकार, ईश्वर कश्यप वरिष्ठ उपप्रधान, राजबीर बैनीवाल उपप्रधान, हरि सिंह पनेसर सहसचिव, बलबीर सिंह देशवाल ऑडिटर चुने गए। नवनिर्वाचित जिला प्रधान राजबीर सिंधु व अन्य पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि रिटायर कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए जल्द आगामी आंदोलन की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा कि संगठन की मांग है कि 65, 70 व 75 वर्ष की आयु उपरांत मूल पेंशन में 5, 10 व 15 प्रतिशत की वृद्धि करने, मेडिकल भत्ता 3000 रुपए प्रति माह करने, कम्युटेशन की कटौती 15 वर्ष की बजाय 12 वर्ष करना व कैशलेस मेडिकल सुविधा पूर्ण रूप से लागू करने सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा किया जाए।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news