राजपुरा में बाबा साहेब की 51 फुट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास
पटियाला के विधायक अजीतपाल कोहली ने शनिवार को पुराना बस अड्डा के पास डॉ. बीआर अंबेडकर की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का नींव पत्थर रखकर इस ऐतिहासिक परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने परिवार की ओर से प्रतिमा निर्माण के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रबंधकों को सौंपा।
विधायक कोहली ने कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनेगी, जो डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों और उनके संघर्षों को याद रखने के लिए प्रेरित करेगी। यह प्रतिमा एक साल में तैयार हो जाएगी और यहां आने वाले लोगों को बाबा साहिब के विचारों से प्रेरणा मिलेगी।
इस कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर कुंदन भाटिया और डॉ. अम्बेडकर सोसायटी के सदस्य भी उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि बाबा साहिब अम्बेडकर एक युगपुरुष थे, जिनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा और वह हमारे रोल मॉडल रहेंगे। समारोह में मौजूद इलाका निवासियों ने विधायक कोहली की ओर से खंडा चौक, एनआईएस चौक सहित अन्य स्थलों पर निर्माण कार्य की सराहना की। इस मौके पर लोकसभा सदस्य डॉ. धर्मवीर गांधी, पूर्व मेयर अमरिंदर सिंह बजाज सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित थे।