मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजपुरा में बाबा साहेब की 51 फुट ऊंची प्रतिमा का शिलान्यास

04:00 AM Mar 02, 2025 IST
राजपुरा में शनिवार को बाबा साहेब की प्रतिमा का नींव पत्थर रखते विधायक अजीतपाल कोहली व अन्य। -निस
राजपुरा, 1 मार्च (निस)

Advertisement

पटियाला के विधायक अजीतपाल कोहली ने शनिवार को पुराना बस अड्डा के पास डॉ. बीआर अंबेडकर की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का नींव पत्थर रखकर इस ऐतिहासिक परियोजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने परिवार की ओर से प्रतिमा निर्माण के लिए एक लाख रुपये का चेक प्रबंधकों को सौंपा।

विधायक कोहली ने कहा कि यह प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बनेगी, जो डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों और उनके संघर्षों को याद रखने के लिए प्रेरित करेगी। यह प्रतिमा एक साल में तैयार हो जाएगी और यहां आने वाले लोगों को बाबा साहिब के विचारों से प्रेरणा मिलेगी।

Advertisement

इस कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर कुंदन भाटिया और डॉ. अम्बेडकर सोसायटी के सदस्य भी उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि बाबा साहिब अम्बेडकर एक युगपुरुष थे, जिनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा और वह हमारे रोल मॉडल रहेंगे। समारोह में मौजूद इलाका निवासियों ने विधायक कोहली की ओर से खंडा चौक, एनआईएस चौक सहित अन्य स्थलों पर निर्माण कार्य की सराहना की। इस मौके पर लोकसभा सदस्य डॉ. धर्मवीर गांधी, पूर्व मेयर अमरिंदर सिंह बजाज सहित अन्य प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित थे।

 

 

 

Advertisement