राजपुरा, 1 मार्च (निस)आम आदमी पार्टी ने एक कार्यक्रम आयोजित कर नवनियुक्त चेयरमैन दीपक सूद का सम्मान किया। इस अवसर पर पार्टी के वॉलंटियर और वरिष्ठ नेताओं ने दीपक सूद को राजपुरा मार्केट कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में पार्टी के टकसाली कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था।पार्टी के वरिष्ठ नेता और पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डवेल्पमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के सीनियर वाइस चेयरमैन परवीण छाबड़ा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और राष्ट्रीय कंवीनर अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। एडवोकेट रविंदर सिंह ने भी पार्टी हाई कमांड का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मनीष कुमार बत्तरा, मनीष सूद, करण गढ़ी, अनिल चौधरी, अमित कुमार डहिरा सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।