मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजपुरा के जोहड़ में डूबने से युवक की मौत,तीन दिन से था लापता

04:44 AM Jul 10, 2025 IST
मंडी अटेली, 9 जुलाई (निस)

Advertisement

अटेली क्षेत्र के गांव राजपुरा में एक जोहड़ में डूबे युवक का शव मंगलवार सुबह बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांव राजपुरा निवासी 35 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जो पिछले तीन दिनों से लापता था।

सुबह 6 बजे सूचना मिलने पर अटेली दमकल केंद्र की टीम फायर ऑपरेटर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से शव को सुबह 7 बजे जोहड़ से बाहर निकाला गया। शव पानी की सतह पर तैरता हुआ दिखाई दे रहा था, जिससे अंदेशा है कि वह कई दिन पहले ही डूब चुका था।

Advertisement

मृतक राजमिस्त्री का काम करता था और उसके दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस ने शव को नारनौल के सामान्य अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम करवाया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर कार्रवाई की जा रही है। मौत के असली कारणों की जांच की जा रही है।

 

Advertisement