मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राजनीतिक शुचिता के प्रतीक थे नरसिंह ढांडा : कमलेश

05:23 AM Jun 16, 2025 IST
कैथल के सिंबलवाली में स्वर्गीय नरसिंह ढांडा को कार्यकर्ता श्रद्धांजलि देते हुए।-हप्र

कैथल, 15 जून (हप्र)
पूर्व मंत्री स्व. नरसिंह ढांडा की जयंती के अवसर पर उनके पैतृक गांव खेड़ी सिंबलवाली में पूर्व मंत्री कमेलश ढांडा ने परिजनों व कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। गांव में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमेलश ढांडा ने कहा कि स्व. नर सिंह ढांडा राजनीतिक शुचिता के प्रतीक थे। उन्होंने सादगी के साथ विधायक व मंत्री रहते हुए हलके का विकास करवाया। उनकी राजनीतिक प्रेरणा ही आज उनका राजनीति में मार्गदर्शन करती है।

Advertisement

कैथल में शुगर मिल लगवाने से लेकर जिले का रिकॉर्डतोड़ विकास कार्य करवाया। बीमारी के चलते 13 दिसंबर, 2009 को उनका निधन हो गया। इस अवसर पर राजौंद मंडल के अध्यक्ष सुशील पांचाल, कलायत मंडल अध्यक्ष राजीव राजपूत, बालू मंडल अध्यक्ष नरेंद्र जुलानी खेड़ा, जाखौली मंडल अध्यक्ष अनिल मलिक, कुलविंद्र राणा, माजरा सरपंच मुकेश, खेड़ी सरपंच राममेशर, डा. संजय राणा पार्षद, कर्मपाल पार्षद, पूर्व मंडल अध्यक्ष कपिल दीक्षित, महीपाल राणा, बलविंद्र दीक्षित, लोकेश राणा, बलजीत ढांडा, तुषार ढांडा, परिवार सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement